ऋषिकेश- सरकार और अखाड़ों पर लगाया सनातन धर्म के पौराणिक परंपराओं को खंडित करने का आरोप

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के राजनैतिक सलाहकार कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उत्तराखंड सरकार और अखाड़ों पर सनातन धर्म की पौराणिक परंपराओं को खंडित करने का आरोप लगाया है।
मंगलवार स्वर्गआश्रम स्थित एक होटल में कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पत्रकारों से वार्ता की। इस मौके पर उन्होंने उत्तराखंड सरकार और अखाड़ा परिषद पर सनातन धर्म की पौराणिक परंपराओं को खंडित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जहां महाकुंभ प्रत्येक 12 वर्ष में होता है। वही उत्तराखंड की प्रदेश सरकार ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते अखाड़ा परिषदों के साथ मिलकर कुंभ को इस बार 11 वर्ष में ही आयोजित करा दिया। जिससे श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंची है। इसके साथ ही महाकुंभ की गाइड लाइन में भी पूरी तरह से राजनीति हावी है। गाइडलाइन के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति स्नान नहीं कर सकते स्नान करते समय मास्क पहनने आदि विभिन्न प्रकार के नियम बनाए गए हैं। लेकिन दूसरी तरफ राजनीतिक रैलियों में ऐसे कोई नियम और कानून देखने को नहीं मिल रहे हैं। जिससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार महाकुंभ में कोरोना की गाइडलाइन को लेकर भी राजनीति कर रही है।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के मुखिया और उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम को मोहरा बनाकर बीजेपी की सरकार 4 साल के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल रही है। कहां कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ उच्च न्यायालय जांच के आदेश दे चुका है। इसी फजीहत से बचने के लिए बीजेपी दांवपेच खेल रही है। प्रेस वार्ता में उत्तराखंड कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष इन्द्र प्रकाश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष माधव अग्रवाल, पूर्व विधायक शूरवीर सजवान, कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी, भारत साधु समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋषिवेश्वरानंद महाराज आदि मौजूद रहे।