ऋषिकेश-त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा, पत्रकारों को दी जानकारी
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साईं 4:00 बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है।
मंगलवार को दिल्ली से आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 4:00 बजे अपने समर्थकों के साथ राजभवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सीएम पद से इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा सौंपने के बाद वह राजभवन से सीधे पत्रकारों से रूबरू हुए और इसकी जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने सर्वप्रथम पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे जनता की सेवा करने का 4 साल का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी का सामूहिक रूप से निर्णय होता है। पार्टी ने 4 साल मुझे मौका दिया गया है और अब किसी और को मौका मिलना चाहिए। अगला मुख्यमंत्री कौन होगा पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि कल विधायक मंडल की बैठक है इसमें पार्टी निर्णय लेगी।
