ऋषिकेश- मेरा बचपन स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मेरा बचपन स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सोमवार को रेलवे रोड स्थित है विद्यालय सभागार में आयोजित आर्ट प्रतियोगिता का पार्षद लता तिवाडी, पार्षद अनीता रैना और विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष गौड ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया।

इस मौके पर छात्राओं ने स्वास्थ्य सुरक्षा व स्वच्छता अभियान से संबंधित संदेश के चित्रों को चार्ट पर उकेरा। आठ प्रतियोगिता के नर्सरी में विराज प्रथम, तन्वी द्वितीय और अगम तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी में अहाना प्रथम, कृतिका द्वितीय अदम्य ने तृतीय स्थान हासिल किया।

यूकेजी में श्रेष्ठ भंडारी प्रथम, रेती द्वितीय हरसरन तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में पूजा शर्मा, आरव चौहान प्रथम, कनक वर्क सुजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर दीक्षा छेत्री, अर्चना भटनागर, ममता सिंह, प्रियंका, दुर्गेश्वरी नौटियाल, पूनम आदि मौजूद थे।
