ऋषिकेश- पलायन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार नहीं है संजीदा – डॉ. राजे सिंह नेगी आप नेता

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा की प्रदेश में पलायन को थामने के लिए प्रदेश सरकार संजीदा नहीं है। गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने के बजाय यदि सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र रावत गढ़वाल कमिश्नरी की हालत सुधारते तो पलायन को रोका जा सकता था।
शुक्रवार को एक जारी ब्यान में महासभा के अध्यक्ष डॉ. नेगी ने कहा कि रिवर्स पलायन को लेकर उत्तराखंड सरकार के पास कोई प्लान नहीं है। केवल गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने से राज्य का भला नहीं होगा। ना पलायन रुकेगा ना रोजगार के साधन तैयार होंगे। मुख्यमंत्री ने भले ही गैरसैंण को कमिश्नरी बनाकर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया हो, लेकिन इस कमिश्नरी के बनने से आसपास के लोगों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। केवल ठेकेदारों का भला होगा, कमिश्नरी के नाम पर करोड़ों रुपए की बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई जाएंगी। यह ठेकेदार भी भाजपा नेता ही होंगे। उन्होंने कहा कि पलायन रोकने के लिए ठोस नीति की आवश्यकता है, जिस पर उत्तराखंड सरकार संजीदा नही है।

%d bloggers like this:
Breaking News