ऋषिकेश- गीता भवन रामझूला मे प्रबंधन वर्ग व ट्रस्टियों को जगाने के लिए कर्मचारियों/जनप्रतिनिधियों ने भैंस के आगे बजाई बीन

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – गीता भवन स्थित आयुर्वेदिक औषधि निर्माणसाला के सिडकुल स्थानांतरण और इस संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को 2 माह से वेतन न दिए जाने के विरोध में कर्मचारियों ने सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले प्रबंधन वर्ग व ट्रस्टीयों को जगाने के लिए भैंस के आगे बीन बजाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर
संघर्ष समिति के संयोजक आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रबंधक वर्ग द्वारा कर्मचारियों को बिना विश्वास में लिए फैक्ट्री का सिडकुल हरिद्वार स्थानांतरित करना व उनको वेतन रजिस्टर पर लगातार हाजिरी लगवाने के बाद भी उनके खाते में 2 माह से अधिक समय से वेतन ना देना कर्मचारियों व उनके परिवार को जीवित ही मार देने के समान है। जिसका कि सर्वदलीय संघर्ष समिति विरोध करती है। हम सभी यह चाहते हैं की प्रबंधक वर्ग व कर्मचारियों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण में यथाशीघ्र वार्ता हो जिससे इस समस्या का यथोचित समाधान निकले।
नगर पंचायत स्वर्ग आश्रम के चेयरमैन माधव अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगे उचित है और प्रबंधक वर्ग को चाहिए कि वह शीघ्र ही अपने कार्मिकों की समस्या का समाधान करें। जिसके लिए आज प्रबंधकों को नींद से जगाने हेतु भैंस के आगे बीन बजाओ कार्यक्रम भी किया गया है। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, सभासद नवीन राणा, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सचिव बृजेश चतुर्वेदी, मुरलीधर शर्मा, सुरेंद्र थापा, कर्मचारी अध्यक्ष हेमंत सिंह, बेचन गुप्ता, विजेंद्र मानव राय, राजेश पासवान, चंद्रमोहन कंडवाल, अरुण चौबे, राधेश्याम, प्यारेलाल बड़थ्वाल, भोला यादव, रामप्रवेश, जयकुमार आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News