ऋषिकेश- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ऋषिकेश पहुँच लिया संतों का आशीर्वाद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बुधवार को तपोवन स्थित एक होटल में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने संतों का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर
संत समाज ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को उनके स्वास्थ्य लाभ एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सुख शांति समृद्धि का आशीर्वाद दिया।
कृष्णायन गौशाला के संस्थापक अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास की अध्यक्षता में संत समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिलकर उन्हें संत समाज द्वारा उत्तरीय एवं रुद्राक्ष का पौधा भेट किया। तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री द्वारा समस्त संत समाज की अगुवाई में गोमुख का पवित्र जल राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भेंट किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि आज मैं बड़े दिनों बाद उत्तराखंड के तीर्थ नगरी ऋषिकेश में संतों का आशीर्वाद मां गंगा का पवित्र जल मुझे संतो के द्वारा दिया गया मैं अपने को भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद स्वरुप ही मेरा दूसरा जन्म हुआ है मां गंगा की कृपा से मैं पुनः भारत माता की सेवा के लिए तैयार हूं। उन्होंने सभी संतों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरी दुख की घड़ी में संतों का आशीर्वाद माताओं बहनों की दुआ एवं मां गंगा का सदैव आशीर्वाद ही मेरे काम आया। संतो ने बलूनी को ब्रह्मपुरी स्थित आश्रमों की हो रही लीज खत्म के बारे में भी अवगत कराया संतो ने पौराणिक महत्व बताते हुए कहा कि यह असली गंगा की आस्था से जुड़ी हुई है इसका निराकरण आप के द्वारा होना चाहिए। बलूनी ने आश्वासन दिया कि मैं अधिकारियों से बात कर जल्द इसमें कार्रवाई करूंगा
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास, महंत हृयग्रीवाचार्य, महामंडलेश्वर महावीर दास, महंत स्वामी श्रीदास, महंत चक्रपाणि दास, योगी दीपक दास, राम चौबे, आशीष कुकरेती, महंत सुरेश दास, विपिन कैंथोला, गौरव कैंथोला आदि लोग उपस्थित थे।

%d bloggers like this:
Breaking News