ऋषिकेश- रायवाला साहबनगर मे मरीन विकास ग्राम समिति ने ग्रामीणों के संग मिल किया श्रमदान

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – मरीन विकास ग्राम समिति की ओर से पर्यटन विभाग द्वारा सोंग नदी के तटबंध निर्माण कार्य में श्रमदान किया गया।
रविवार को समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह अस्वाल के नेतृत्व में सभी ग्रामीणों ने एकत्रित होकर तटबंध निर्माण कार्य में स्थान प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की कृषि भूमि से 50 फीट सोंग नदी की तरफ तटबंध के लिए विभिन्न स्थानों पर निशान लगाए गए हैं। सभी ग्रामीणों ने तय किया कि जनहित के कार्य को देखते हुए ग्रामीणों ने श्रमदान का निर्णय लिया है। श्रमदान करने वालों में राकेश रावत, पूर्णचंद रमोला, गीता रावत, संगीता खत्री, ज्ञान सिंह रोथान, चैन सिंह रावत, विमला देवी, कमला राणा, मोनू राणा, नवल किशोर रावत, प्रकाश राणा, अतुलेश बिजलवान, सुंदर सिंह रावत आदि मौजूद थे।

%d bloggers like this:
Breaking News