ऋषिकेश-श्यामपुर निर्मल आई इंस्टीट्यूट में नेत्र संग्रह केंद्र पुनः शुरू

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोविड-19 के चलते गत वर्ष निर्मल आश्रम आई इंस्टीट्यूट द्वारा निलंबित की गयी नेत्र संग्रह केंद्र की सेवायें दोबारा बहाल कर दी गयी हैं। इसी के साथ एनईआई ने नेत्रदाताओं द्वारा दान दिये जाने वाले कॉर्निया स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
संस्थान में कार्यरत कॉर्निया विशेषज्ञ डॉ. बन्दना येन द्वारा जानकारी दी गयी कि एनईआई में नेत्रदान की सुविधा जनवरी माह, 2021 से सुचारु रूप से प्रारम्भ कर दी गयी है। एनईआई में नेत्र संग्रह केंद्र की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी, इसके बाद से ही सम्पूर्ण समाज एवं संस्थान के शुभचिंतकों के सहयोग से अब तक 202 नेत्रदाताओं द्वारा उनके नेत्र संस्थान के संग्रह केंद्र में दान दिये जा चुके हैं। इसके साथ ही संस्थान द्वारा वर्ष 2013 में कॉर्निया प्रत्यारोपण की अनुमति प्राप्त होने के बाद से अब तक 297 व्यक्तियों को सफल प्रत्यारोपण के ज़रिये जीवन ज्योति प्रदान की जा चुकी है।
संस्थान के नेत्र संग्रह केंद्र में नेत्रदान करने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। नेत्रदान करने के लिए 98 376 07526 एवं 63 991 52727 मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News