ऋषिकेश- BRO ने सफाई अभियान चलाकर कर दिया स्वच्छता का संदेश

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया ।
शुक्रवार को कर्नल मनोज गोड के नेतृत्व में बीआरओ कर्मचारियों ने त्रिवेणी घाट परिसर में एकत्रित होकर सदन स्वच्छता अभियान चलाया । इस दौरान उन्होंने त्रिवेणी घाट परिसर से नाव घाट तक नदी किनारे पहला पूरा कट कट एकत्रित किया और उसका मौके पर ही निस्तारण किया । स्वच्छता अभियान के दौरान बीआरओ के कर्मचारियों ने लगभग 5 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया । इस मौके पर बीआरओ के प्रशासनिक अधिकारी एसपी भट्ट ने कहा कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है यह 1 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलाया जाएगा । इस दौरान नगर क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा । इस दौरान अभियान में बीआरओ के सहायक अधिशासी अभियंता तारा दत्त के साथ ही लगभग 80 बीआरओ कर्मचारी मौजूद थे ।