ऋषिकेश- इनरव्हील क्लब ने कुष्ठ रोगियों को बांटा जरूरत का सामान

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – इनरव्हील क्लब की ओर से कुष्ठ रोगियों को जरूरत का सामान बांटा गया ।
क्लब अध्यक्ष सलोनी गोयल के नेतृत्व में क्लब की फाउंडर मेंबर वर्षा खन्ना की बेटी ने अपने जन्म दिवस पर कुष्ठ कॉलोनी में कुष्ठ रोगियों को सर्दी से बचाव के लिए रजाई और गद्दे एवं खाद्य सामग्री
आटा , तेल ,चीनी ,गुड ,नमक आदि का वितरण किया गया ।
इस मौके पर सलोनी गोयल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है । उन्होंने कहा कि क्लब तीज त्योहारों व जन्मदिन के मौके पर कुष्ठ रोगियों की सेवा करती आ रही है समय-समय पर कुष्ठ रोगियों को जरूरत का सामान बांटा जा रहा है । इस अवसर पर क्लब सचिव पूजा गुप्ता, ट्रेजर बिंदिया अग्रवाल, पास्ट प्रेसिडेंट मीनाक्षी अग्रवाल, सुशीला राणा आदि मौजूद थे।