ऋषिकेश- ऑपरेशन थर्ड आई के अंतर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर लगाए गए 20 सीसीटीवी कैमरे
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – ऑपरेशन थर्ड आई के अंतर्गत अपने सर्किल एवं थाना क्षेत्रों में ऐसे स्थान जो अपराध के दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या का आकलन कर कैमरे लगाए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायवाला के द्वारा स्वयं नेतृत्व करते हुए थाना रायवाला की समस्त चौकी एवं हल्का प्रभारियों को ऐसे स्थान चिन्हित करने हेतु आदेशित किया गया|
थाना रायवाला पुलिस ने संपूर्ण थाना क्षेत्र गली-मोहल्लों के प्रवेश-निकासी स्थानों का चिन्हीकरण कर, चिन्हित महत्वपूर्ण स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख स्थानों पर उच्च कोटी की गुणवत्ता एवं अधिकतम बैकअप के 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं| थाना प्रभारी के अनुसार ऑपरेशन थर्ड आई के तहत थाना क्षेत्र अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की प्रक्रिया जारी है अभियान लगातार जारी रहेगा|