ऋषिकेश- खच्चर से टकराने पर बाइक सवार युवक की मौत
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश। ऋषिकेश से रायवाला की ओर आ रहा है एक बाइक सवार युवक की श्यामपुर में कांग्रेस भवन के समीप सड़क पर चल रहे खच्चर से टकराने पर दर्दनाक मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्यामपुर में कांग्रेस भवन के समीप खच्चर से टकराने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को 108 की सहायता से एम्स में पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। श्यामपुर चौकी इंचार्ज आशीष गुसाईं ने बताया कि युवक कुलदीप पुत्र भगत सिंह निवासी प्रीततनगर रायवाला रात करीब 10:45 बजे रायवाला से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। कांग्रेस भवन के समीप सड़क पर घूम रहे खच्चर से उसकी बाइक टकरा गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्स में युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दे दिया गया ।