ऋषिकेश- ऋषिकेश महासंघ के साथ नहीं जाएगा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपने फैसले पर अडिग रहते हुए ऋषिकेश महासंघ के साथ नहीं जाने का निर्णय लिया है उन्होंने कहा कि जो भी व्यापारी उनके संगठन से जुड़ना चाहता है, उसका स्वागत है, मगर कोई शर्त मंजूर नहीं की जाएगी।
शुक्रवार को त्रिवेणी घाट स्थित ओंकार आनंद भवन में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश स्तर का संगठन है। यह व्यापारियों के हितों के लिए काम करती है। ऐसे में संगठन से रूठकर अलग संगठन बनाने से व्यापारियों का हित नहीं हो सकता है। इसलिये सभी व्यापारी संगठन एकजुट होकर संगठन को मजबूत कर सकते है। एकीकरण के लिए जो लोग राजी होते हैं, तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि इस बार संगठनों के अध्यक्ष और मंत्रियों के साथ ही आम व्यापारियों को सदस्य के तौर पर वोटर बनाया जाएगा । सभी व्यापारी मतदान में अपना वोट देकर अध्यक्ष व महामंत्री को चुन सकते हैं । नगर निगम क्षेत्र में 3000 लोगों को सदस्यता के लिए फॉर्म दिए जा चुके हैं । जिनमें से 800 व्यापारियों को जोड़ा जा चुका है । उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाना है चुनाव की तारीख अभी तय नहीं की गई है इसमें दो दो समितियों का गठन होना बाकी है । इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री हरगोपाल अग्रवाल, प्रदेश मंत्री श्रवण जैन, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा, नगर उद्योग युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया, जिला उपाध्यक्ष रवि जैन, दीपक तायल, अनुज आदि मौजूद थे।