ऋषिकेश- विश्व दिव्यांग दिवस पर नीरजा गोयल हुई राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – विश्व दिव्यांग दिवस पर तीर्थनगरी की पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया है । इस मौके पर जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग है, उनके बिना यह समाज अधूरा है। दिव्यांगों को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। इनमें सरकारी नियुक्तियों में आरक्षण, परीक्षा भवन में निचली इमारत में ही कक्षा, प्रतियोगी परीक्षा में परीक्षा केंद्र बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन के पास ही आदि सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आप दिव्यांग होकर न सिर्फ ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग कर रहे हो, बल्कि देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हो।
इस अवसर पर नीरजा गोयल ने अपनी सफलता का श्रेय माता कुसुम गोयल ओर कोच जितेंद्र बिष्ट को दिया। इस दोरान उनकी बहन नूपुर गोयल भी मौजूद रही।
नीरजा गोयल की उपलब्धियां
वर्ष 2017 में जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पैराओलंपिक में सिटिंग बॉलीबाल में जीता कांस्य पदक, वर्ष 2018 में बनारस में आयोजित राष्ट्रीय पैराओलंपिक में पैरा बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक, वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ में पैरा बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक, वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ओर से आयोजित खेल महाकुम्भ में व्हीलचेयर रेस में जीता रजत पदक, चंडीगढ़ में आयोजित रास्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक,
2019 में रुद्रपुर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित खेल महाकुम्भ में पैरा बैडमिंटन व भाला फेंक में रजत पदक, वर्ष 2019 में रुद्रपुर में रास्ट्रीय पैरा ओलंपिक में पैरा बैडमिंटन सिंगल व डबल में क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीता वर्ष 2019 में थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर का ओलंपिक में पैरा बैडमिंटन खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया, वर्ष 2020 माह फरवरी में आयोजित राज्य स्तर प्रतियोगिता में बेडमिंटन में सिंगल व डबल में स्वर्ण पदक हासिल किया है ।