ऋषिकेश- पुल गिरने पर कार्यदाई संस्था के विरुद्ध थाना मुनिकीरेती में अभियोग पंजीकृत।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नेशनल हाईवे गूलर के पास निर्माणाधीन पुल गिरने से
थाना मुनिकीरेती में गूलर चौकी के कनिष्ठ अजयवीर ने कार्यदाई संस्था के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है ।
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि डीसीआर टिहरी की ओर से गूलर में नव निर्माण पुल गिरने की सूचना प्राप्त हुई जिस सूचना पर थाने से मय वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश कुमार सैनी, चौकीयात पुलिस गणों के साथ मौके पर तत्काल रवाना हुआ । मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौकी गूलर से आगे बनाया जा रहा पुल का आधा निर्माणाधीन हिस्सा टूट गया था इसमें 15 मजदूर मलबे में दब गए थे । मौके पर मौजूद पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल व्यक्तियों को निकाल कर प्राइवेट वाहन व 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश व ऐम्स भिजवाया गया घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है । इस सम्बंध में निर्माणदायी संस्था के विरुद्ध चौकी गूलर के कनिष्ठ अजयवीर की ओर से धारा 288, 337/338, 304A के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।