ऋषिकेश- पूर्णानंद घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद राकेश डोभाल हुऐ पंचतत्व में विलीन ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – जम्मू कश्मीर के भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी में शहीद हुए राकेश डोभाल की राजकीय सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट पर अंत्येष्टि की गई ।
सोमवार को गणेश विहार गंगा नगर स्थित उनके निवास स्थान से शुरू हुई सब यात्रा पूर्णानंद घाट पहुंची। शव यात्रा में नगर क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए । इस दौरान जब तक सूरज चांद रहेगा अमर शहीद राकेश डोभाल तुम्हारा नाम रहेगा के नारों से पूरी तीर्थ नगरी गुंजायमान हो उठी ।
शव यात्रा के दौरान शामिल सभी लोगों की आंखें नम हो गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए पूर्णानंद घाट पर शासन की ओर से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी, महापौर अनीता ममगाईं, थाना प्रभारी आरके सकलानी ने पुष्प चक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने तीन राउंड फायर कर शहीद राकेश को सलामी दी । इसके बाद उनके छोटे भाई उमेश डोभाल ने शहीद राकेश डोभाल की चिता को मुखाग्नि दी । शहीद राकेश डोभाल अपने पीछे पत्नी 8 साल की बेटी, मां दो भाई का भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।