उत्तराखंड- करोना से हुई सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की मौत।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की बीती देर रात्रि कोरोना बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है l
प्रदेश के मुख्य्मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सल्ट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज हमने राजनीति एवं समाज की सेवा में अग्रणी रहने वाले एक धरोहर को खो दिया है। कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी नेहा जीना इस संसार को छोड़कर चली गई थी तब से लेकर वे खुद बीमार चल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे सदन में क्षेत्र एवं समाज के हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करते थे वे पक्ष एवं विपक्ष दोनों के लिए ही एक प्रिय नेता थे। उनके निधन से उत्तराखंड की राजनीती को अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहने के लिए शक्ति प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News