ऋषिकेश- नगर निगम प्रशासन ने किया सफाई नायकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल के निर्देशानुसार सफाई नायकों के कार्य छेत्र में बदलाव कर दिया गया है l
इसमें सफाई नायक अमित कुमार को त्रिवेणी घाट से अमित ग्राम ग्रामीण, मुकेश कुमार को बनखंडी से तिलक रोड, कार्यवाहक सफाई नायक विनोद भारती को आवास विकास से आईएसबीटी, महेंद्र कुमार को आस्था पथ से आस्था पथ, नरेश साधुराम को तिलक रोड से त्रिवेणी घाट, विनेस हुकमचंद को नाला गैंग से गंगा नगर, सुरेंद्र बलजीत को कुम्हार बाड़ा से चंद्रेश्वर नगर, तीरथ प्यारेलाल को रेलवे रोड से नाला गेंग, जितेंद्र केदारी को आईएसबीटी से रेलवे रोड, राजेश डोगरा को चंद्रेश्वर नगर से बनखंडी, विक्रम डोगरा को वाल्मीकि नगर से आवास विकास, विनोद सूद को गंगा नगर से वाल्मीकि नगर, सुभाष मक्खन को अमित ग्राम से कुम्हारबाड़ा, राकेश किशन को शाखा कार्यालय बापू ग्राम से शाखा कार्यालय बापू ग्राम हस्तांतरित किया गया है।