ऋषिकेश- 15 वर्षो से लंबित सूरजकुंड परियोजना को पूरा करने को लेकर जनप्रतिनिधि 10 नवम्बर को सौपेंगे ज्ञापन।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – लगभग 15 साल पहले क्षेत्रीय विधायक व वर्तमान में प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दोगी पट्टी की जनता को पेयजल लिए सूरजकुंड पेजल परियोजना शुरू की थी इस परियोजना पर प्रदेश सरकार लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, लेकिन इतनी जनउपयोगी परियोजना के लिए जलनिगम व सरकार के पास संचालन व रखरखाव के किये आज भी धरातल पर किसी भी प्रकार का आधिकारिक बजट नही है परियोजना का लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा होने पर भी दोगी पट्टी के लगभग 20 से 25 गांव विभागीय लापरवाही के कारण योजना से मिलने वाले पानी के लिए तरस रहे है।
विभागीय अधिकारियों के मुताविक शासन को परियोजना के मेंटेनेंस से जुड़े बजट के लिए स्टीमेट भेजा गया है इसको लेकर सरकार से किसी भी प्रकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया नही मिल पा रही है।
सरकार व विभाग के नियमों के अनुसार संचालन व रखरखाव का पैसा परियोजना के पूरे होने पर परियोजना को जल संस्थान को सपुर्द करने के बाद जल संस्थान को ही दिया जा सकता है। परियोजना का दुर्भाग्य यह है कि परियोजना का कार्य ना तो पूरा हुआ और न ही परियोजना जल संस्थान को सपुर्द हो पाई है। विभाग की इस गैजिम्मेदार नियमों का खामियाजा आम जनता भुगत रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि गजेंद्र राणा ने दोगी पट्टी की जनता व सभी जन प्रतिनिधियों से 10 नवंबर को जल निगम कार्यालय मिनिकीरेती में पहुंचने का आह्वान किया है।
ताकि समाज व जनता के हितों से जुड़े इस जनउपयोगी योजना के सही संचालन व रखरखाव की दिशा में आप सभी की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित हो सके।