ऋषिकेश- मंडल अधिकारी ने लिया चार धाम यात्रा बस अड्डे पर कुम्भ मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – आगामी कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर मंडल अधिकारी रमा ने चार धाम यात्रा बस अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शनिवार को कुम्भ मेला मंडल अधिकारी रमा चार धाम यात्रा बस अड्डा पहुंची इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन व परिवहन निगम के अधिकारीयों के साथ चार धाम यात्रा बस अड्डे का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने बस अड्डे पर सीसीटीबी कैमरों की संख्या बढ़ाने के साथ है सुरक्षा व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी कुम्भ मेले को लेकर सबसे ज्यादा भीड़ बस अड्डों पर लगने की संभावना होती है इसके चलते ऐसे सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी होनी अति आवश्यक है। इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, परिवहन अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।