ऋषिकेश- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट निर्माण न्यास समिति के ट्रस्टी स्वामी विश्वप्रसन्ना तीर्थ वेद निकेतन धाम पहुंचे।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – पेजावर मठ राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े दक्षिण भारत के एकमात्र ट्रस्टी स्वामी विश्वप्रसन्ना तीर्थ वेद निकेतन धाम ऋषिकेश पहुंचे।
वेद निकेतन धाम के परमाध्यक्ष स्वामी विजयानंद सरस्वती ने बताया कि स्वामी विश्वप्रसन्ना तीर्थ रामजन्म भूमि आंदोलन से प्रारंभ से ही जुड़े रहे उन्होंने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है यही कारण है कि जब मंदिर निर्माण ट्रस्ट का गठन किया गया तो दक्षिण भारत के इस महत्वपूर्ण मठ के योगदान को ध्यान में रखते हुए स्वामी विश्वप्रसन्ना को ट्रस्ट में सम्मिलित किया गया।
राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी बनने के बाद विश्वप्रसन्ना ने बताया कि
अयोध्या में भब्य राम मंदिर बनाया जाना उनका सपना था जो आज साकार हो गया है l इस मंदिर को देखने के लिए आने वालों के लिए अयोध्या में पेशावर मठ की एक शाखा स्थापित की जाएगी इसमें लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी l स्वामी विश्वप्रपन्ना तीर्थ राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर अत्यंत क्रियाशील बने हुए हैं और कई बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं।
परंतु इस बार आने के पश्चात उन्होंने उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम आने का निश्चय किया और उनका यह प्रवास एवं यात्रा बिल्कुल निजी था ।
वेद निकेतन धाम के परमाध्यक्ष विजयानंद सरस्वती के आग्रह पर वेद निकेतन धाम स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में गंगा जी के सानिध्य में ध्यान करने का अवसर मिला है l इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी दिव्यानंद सरस्वती, आशुतोष शर्मा, सुभाष शर्मा, गोपाल बत्रा, हितेश, गोविंद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News