उत्तराखंड- प्रदेश में आज मंगलवार को करोना के 316 नये मरीज मिले, 409 मरीज स्वस्थ हुए, 4 मरीजो की मौत हुई।

देहरादून । नवम्बर के तीसरे दिन भी कोविड़ राहत देने वाला रहा । पिछले 3 दिनों में 869 नए मरीज मिले, जबकि 1028 स्वस्थ होकर घर गए । इस दौरान 10 कोविड़ संक्रमितों की मौत भी हुई है । इनको मिलाकर राज्य में अब तक 63197 कोविड़ पॉजिटिव मरीज मिले हैं , जबकि 57951 स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए हैं । इस दौरान 1033 कोविड़ संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है । फिलहाल राज्य के कोविड़ अस्पतालों में 3705 एक्टिव मरीज अपना इलाज करा रहे हैं ।
आज राज्य में 316 नए कोविड़ मरीज मिले , जबकि 409 को स्वस्थ होने के कारण अस्पतालों से छुट्टी दी गयी । आज 4 कोविड़ मरीजों की मौत भी हुई है । आज राज्य की कोविड़ लैब्स से 12481 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है , जबकि 11119 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अभी भी राज्य की कोविड़ लैब्स से 12438 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है ।
आज सबसे अधिक 74 कोविड़ पॉजिटिव राजधानी देहरादून जनपद से मिले हैं । इसी तरह उधमसिंह नगर से 59, पौड़ी गढ़वाल से 43, नैनीताल से 29, हरिद्वार से 21, अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ से 19-19, टिहरी गढ़वाल से 14, चमोली से 13, उत्तरकाशी 12, रुद्रप्रयाग से 7 और बागेश्वर – चंपावत से 3-3 नए मरीज मिले हैं ।