ऋषिकेश- मंडल ऋषिकेश में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के चलते आज देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर आई है । पार्टी की विचारधारा के अनुसार कार्य करते हुए वर्ष 20 21 में होने वाले उत्तराखंड के चुनाव को फतह करना है।

मंगलवार को देहरादून रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में भाजपा ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती की अध्यक्षता व महामंत्री हिमांशु सनसनी के संचालन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का संगठन मंत्री अजय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंम किया l भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसा राजनीतिक संगठन है, जिसके कार्यकर्ताओं पर आमजन विश्वास कर रहा है।

भाजपा का कार्यकर्ता जो कहता है वही करता है उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा के कारण ही यह संगठन विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता कभी भी शांत नहीं बैठता वह देश हित के कार्य में लगातार लगा रहता है चाहे उसका राज्य हो या देश सभी जगह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की उपस्थिति बनी रहती है

इसी के चलते आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं दुनिया को भारत की सही तस्वीर को सबके सामने प्रकट किया है उन्होंने कहा की मोदी की नीतियों के कारण गरीब किसान मजदूर वही आज सेना का जवान सभी मोदी में विश्वास कर रहे हैं जिन्होंने गांव के अंतिम कोने में रहने वाले आमजन की भी चिंता करें जिसके लिए उज्जवला योजना हो जन धन योजना हो या आवास योजना सभी को गरीबों के लिए लागू किया है l उन्होंने कहा की वर्ष 2021 में होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भी राज्य सरकार की नीतियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के चलते भाजपा की सरकार बनेगी जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की आवश्यकता है।

यह प्रशिक्षण शिविर भी इसी दृष्टि से आयोजित किया गया है। भाजपा के जिला मंत्री अरुण ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा पूरे देश मे कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति नीति, अनुशासन एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराने के लिये मण्डल स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मण्डल प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय होगा। कोरोना संक्रमण के कारण शिविर में प्रतिभागियों की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुए शिविर दोनों दिन प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक ही 4 सत्रों में चलेगा ।जिससे प्रतिभागी रात्रि अपने घर पर ही विश्राम करेंगे। मण्डल प्रशिक्षण शिविर मे कोरोना संक्रमण से सम्बंधित सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए शारीरिक दूरी का विशेष अनुपालन किया गया ।

शिविर में नगर निगम महापौर अनिता ममगांई, सुमित पवार जयंत शर्मा, भूपेंद्र राणा, दिनेश सकलानी, संजय शास्त्री ,सरोज डिमरी, गंभीर मेवाड़, इंदर कुमार गोदवनी, संजय व्यास, लता तिवाड़ी,कविता शाह, कमलेश जैन , राजेश दिवाकर,प्रदीप कोहली, ज्योति पासवान,ऊषा जोशी, अनिता रैना, कमलेश जैन, प्रमोद शर्मा, राकेश अग्रवाल, सरोज डिमरी सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this:
Breaking News