ऋषिकेश-हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण हटाए जाने के नोटिस दिए जाने का नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने विरोध किया।
त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इस मौके पर व्यापारियों ने एनएच की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर व्यापारियों दिए गए नोटिस का विरोध किया है इस मौके पर प्रतीक कालिया ने बताया की इस पूरे प्रकरण को लेकर उच्च न्यायालय में दुकानदारों एवं व्यवसायियों का पक्ष ठीक से नहीं रखा गया है राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी आज तक भी कोई उचित दस्तावेज व्यापारियों के सामने पेश नहीं कर पाए है l व्यापारी नेता सुभाष कोहली ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिलाया कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बिना चर्चा करें किसी भी व्यापारी को नोटिस प्रेषित किया तो उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और व्यापारी सड़कों पर उसका पुरजोर विरोध करेगा और व्यापारी इस आंदोलन को सड़क पर उतर कर लड़ेगा। इसका समर्थन व्यापारी नेता श्रवण जैन, मनोज कालरा, राजीव मोहन, संदीप गुप्ता, रमन नारायण, संदीप मल्होत्रा, प्रदीप कुमार, गिरिराज गुप्ता ने किया है l
इस दौरान हरिद्वार मार्ग के लगभग 50 व्यापारियों ने मांग पत्र पर अपने हस्ताक्षर किए l