ऋषिकेश- युवा कांग्रेस ने विधायक पर लगाया क्षेत्र की अनदेखी का आरोप,13 साल से जनता बेहाल, ज्ञापन सौपा।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक पर छेत्र के विकास की अनदेखी का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान के नेतृत्व में सभी कार्यकर्त्ताओं ने बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष कार्यालय में एकत्रित होकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा
इसमें उन्होंने विधायक पर क्षेत्र के विकास की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि 13 साल राज करने के बाद भी अभी तक ना तो छेत्र में बेरोजगारों के रोजगार के लिए कोई फैक्ट्री लगायी गई है।
पीजी कॉलेज का जो वादा किया था वह भी पूरा नहीं हुआ है क्षेत्र के बेरोजगार,रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर रूख कर रहे हैं। रोजगार के अभाव में युवा नशा खोरी में लिप्त हो रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में श्याम शर्मा, अंशुभ चावला, विकाश केवट, आयुष चौहान, राहुल पांडेय, विशाल स्नेह, शिवा सिंह, ऋषभ राणा, विशाल यादव, अंकुश, अरुण कुमार आदि मौजूद थे l