ऋषिकेश- कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस भवन में NSUI के महानगर अध्यक्ष शिवा सिंह का स्वागत किया।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – शिवा सिंह का एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष मनोनीत होने पर नगर कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भब्य स्वागत किया गया l
बृहस्पति वार को कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नृतत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एनएसयूआई के नव मनोनीत अध्यक्ष शिवा सिंह का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया l इस मौके पर विनय सारस्वत ने कहा कि शिवा सिंह के मनोनयन से एनएसयूआई इकाई मजबूत होगी l शिवा सिंह ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका तन, मन, धन से निर्वहन करुँगा और पार्टी की रीतियों व नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में अपना पूर्ण सहयोग दूंगा l इस अवसर पर राजपाल खरोला, जयेंद्र रमोला, मदनमोहन शर्मा, दीपक जाटव, बिमला रावत, अजय धीमान, नंदकिशोर जाटव, मधु जोशी, सरोज देवरानी, प्रिंस सक्सेना, शुभम शर्मा आदि मौजूद थे