ऋषिकेश- सैमसंग शो रूम का शटर काटकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित सेमसंग शो रूम में रात्रि के समय चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है l
कोतवाली पुलिस के अनुसार बीते सोमवार को शो रूम के मैनेजर विवेक राणा ने शो रूम में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी l कोतवाली पुलिस ने रात्रि के समय शटर काटकर चोरी किए जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नेपाली फार्म तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया l चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सफेद रंग की स्कार्पीयो रोककर उसमें बैठे तीन लोगों से पूछताछ की तलासी लेने पर चालक के पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और दो कारतूस सहित गाड़ी में लोहे को एक बड़ा सब्बल बरामद हुआ l सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर दिया जिनकी पहचान निजामुद्दीन उर्फ गंगा पुत्र हलीम मियां निवासी ग्राम मवाही पूर्वी चंपारण विहार, मिथुन कुमार पुत्र राम आशीष निवासी नक्कड देही पूर्वी चंपारण विहार, मनोज कुमार पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी बिसनपुर पूर्वी चंपारण विहार के रूप में हुई है l
पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।