ऋषिकेश- इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ने गरीब बच्चो के साथ मनाया अपना जन्मदिन।

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश – इनर व्हील क्लब ने क्लब अध्यक्ष सलोनी गोयल का जन्मदिन गरीब बच्चों के साथ केक काट कर मनाया। बुधवार को इनर व्हील क्लब के सभी सदस्यों ने जन्मदिन के मौके पर झुग्गी झोपड़ी में जाकर गरीब बच्चों को केक खिलाया और बच्चों को गिफ्ट बांटा गया।
सलोनी गोयल का मानना है कि इन बच्चों के चेहरे पर जो खुशी दिखाई देती उससे बढ़कर मेरे लिए कोई खुशी नहीं हो सकती। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों के साथ अपनी जन्मदिन की खुशियों को साझा किया। अवसर पर सुशीला राणा ,वीना शर्मा आदि मौजूद थे।