ऋषिकेश – उत्तराखंड में नदी नालों के पास निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की जिसमें प्रदेशभर में आपदा जैसी बनी हालात कानून व्यवस्था पुनर्निर्माण कार्य और चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी वर्चुअल रूप से जुड़े और हालात की जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि सरकार का सबसे बड़ा दायित्व जनता को तुरंत राहत सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसे ही बरसात खत्म हो प्रशासनिक मशीनरी पूरी सक्रियता के साथ मरम्मत और पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दे। उन्होंने यह भी कहा कि बरसात के दौरान राहत सामग्री और ड्राई राशन की कमी कहीं भी नहीं होनी चाहिए और आपदा प्रभावित लोगों के रुकने खाने और बाकी जरूरी इंतजाम पक्के किए जाएं। सीएम धामी ने अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि फसलों पेयजल लाइन और सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान का तत्काल आकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। प्रभावित परिवारों को मानक के अनुसार तुरंत सहायता राशि दी जाए। नदी नालों के किनारे निर्माण पर लगाए गए प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन कराया जाए और नियम तोड़ने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को समय समय पर अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए भी कहा ताकि डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियों से बचाव की व्यवस्थाएं मजबूत रहें। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती बरती जाए अनधिकृत आधार कार्ड और वोटर आईडी बनाने वालों पर नियमित कार्रवाई हो और सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाए।
धामी ने बरसात के बाद पुनर्निर्माण और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया और कहा कि सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय मजदूरों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने गांवों और शहरों में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए और कहा कि चारधाम यात्रा सावधानी और सतर्कता के साथ सुचारू रूप से संचालित हो और श्रद्धालुओं को खराब मौसम की जानकारी समय पर मिले।
सीएम ने सभी जिलों से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं और चल रहे कामों की रिपोर्ट पंद्रह दिन के भीतर भेजी जाए। ग्राम स्तर पर चौपाल कार्यक्रम जनसुनवाई तहसील दिवस बीडीसी की बैठकें और बहुद्देशीय शिविर नियमित रूप से हों। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की तैयारियां शुरू करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान सेवा स्वच्छता और जनसुविधा पर विशेष जोर रहेगा। जिलाधिकारी हर हफ्ते एक दिन खुद स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेंगे और टूटी सड़कों को जल्द गड्ढामुक्त किया जाएगा। धामी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 और एंटी करप्शन कैंपेन 1064 लगातार सक्रिय रहें। आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर वॉलंटियर संकट मोचन दल और जिला स्तर पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सेवा के अधिकार के तहत दिए जाने वाले प्रमाण पत्र आवेदनकर्ता की मांग के अनुसार हिंदी या अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराए जाएं। नकली दवाओं के कारोबार में शामिल लोगों पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

%d bloggers like this:
Breaking News