ऋषिकेश- भारी बारिश की वजह से अगले 5 सितंबर तक स्थगित की गई चारधाम यात्रा

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ मानसूनी बारिश ने इस समय पहाड़ों पर तबाही मचा रखी है। बीते कुछ दिनों में ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ सहित कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। बादल फटने के बाद आए मलबे के सैलाब में जान-माल का भारी नुकसान हुआ और कई गांव देखते ही देखते इस सैलाब में बह गए। मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश का अलर्ट मिलने के बाद सोमवार को नैनीताल में स्कूल भी बंद रखे गए हैं।
उत्तराखंड में पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ा है। सोमवार को बारिश से बिगड़े हालातों को देखते हुए चारधाम और हेमकुंट साहिब की यात्रा 5 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। ऐसे में प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग की तरफ से अगले तीन घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि दोपबर 12:22 बजे तक अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में अलग-अलग जगहों पर भारी से भारी बारिश और बिजली चमकने की आशंका है। इन सभी जिलों के हल्द्वानी, धामपुर, रानीखेत, गंगोलीहाट, रामनगर, लालकुआं, काशीपुर, खटीमा और आसपास के इलाकों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार हैं।

%d bloggers like this:
Breaking News