ऋषिकेश- धौलीगंगा परियोजना की दोनों सुरंगों में 19 श्रमिक फंसे, 8 का किया रेस्क्यू
त्रिवेणी न्यूज 24
पिथौरागढ़ _ उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के विकासखंड धारचूला में एनएचपीसी के पॉवर हाउस के पास भूस्खलन होने से टनल का मुहाना बंद हो गया है। जिसकी वजह से 19 कर्मचारी टनल के भीतर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए आठ मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि 11 लोग टनल में फंसे हुए हैं। जिन्हें निकालने की कार्यवाही की जा रही है। भारी वर्षा के चलते पिथौरागढ़ के धारचूला में एलागाड़ स्थित भूमिगत एनएचपीसी की जल विद्युत परियोजना के मुहाने पर भूस्खलन होने से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर जमा हो गया, जिससे टनल का मार्ग बंद हो गया। इस संबंध में पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि जिला प्रशासन और बी.आर.ओ. की तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है। इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है। डीएम गोस्वामी ने बताया कि अब तक आठ कर्मचारियों को टनल से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और 11 बचे हुए कार्मिक भी सुरक्षित हैं। प्रशासन निरंतर उनसे संपर्क में है। जिला प्रशासन, बी.आर.ओ., एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और अन्य बचाव दल निरंतर संयुक्त प्रयास कर रहे हैं।
