ऋषिकेश- सवार दो लोगों को टक्कर मारने के मामले में चमोली जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी
निलंबित
त्रिवेणी न्यूज 24
रुद्रप्रयाग _ रुद्रप्रयाग जिले के तिलणी के पास कार से बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारने के मामले में चमोली जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मोहम्मद शाह हसन को निलंबित किया गया। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए चमोली जिले में प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मो. शाह हसन को निलंबित किया है। रुद्रप्रयाग जिले के तिलणी के पास एसीएमओ ने नशे में कार से बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्वास्थ्य महानिदेशक ने मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में भी डॉ. हसन के नशे का सेवन करने का जिक्र किया गया। रिपोर्ट के आधार पर उत्तराखंड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली 2002 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा, विभाग में किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता, गैर जिम्मेदाराना व्यवहार या सेवा दायित्वों की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारी प्रतिबद्धता केवल इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि सेवा व्यवस्था में भरोसा कायम रखने की भी है। निलंबन के दौरान डॉ. हसन को रुद्रप्रयाग मुख्यालय में संबद्ध किया गया। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि मामले की निष्पक्ष निष्पक्ष, पारदर्शी जांच की जाए।
