ऋषिकेश- जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए 516 करोड़ रुपये की स्वीकृति

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ जोशीमठ शहर के आपदा प्रभावित क्षेत्र के उपचार की दिशा में सरकार गंभीरता से कदम उठा रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र में ढलान स्थिरीकरण के लिए 516 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी है। साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 40 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया है। इसके अलावा राज्य में 255 करोड़ रुपये की लागत की अन्य योजनाओं को भी स्वीकृति दी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देने के लिए 200 करोड़ रुपये अवमुक्त करने की भी मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है। केंद्र सरकार से केंद्रांश के रूप में प्राप्त होने वाली धनराशि की प्रत्याशा में पुनर्विनियोग के माध्यम से यह स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पेयजल निगम को नाबार्ड, राज्य सेक्टर एवं रिंग फेंसिंग कार्यक्रमों के अंतर्गत 3.5 करोड़ रुपये एवं उत्तराखंड जल संस्थान को 1.5 करोड़ रुपये जारी करने की भी स्वीकृति प्रदान की है।
शहरों में 52 देवभूमि रजत जयंती पार्क के लिए 40.49 करोड़ _
उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी शहरों में देवभूमि रजत जयंती पार्क बनाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न नगर निकायों के क्षेत्र में 52 देवभूमि रजत जयंती पार्क के निर्माण के लिए 40.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसके अतिरिक्त टिहरी जिले में नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुनिकीरेती स्थित रामझूला सेतु के सुदृढ़ीकरण और सुरक्षा कार्यों के लिए 11 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News