ऋषिकेश- चुनाव के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर कई गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने कहा कि चुनाव में जो परिणाम सामने आए हैं उसमें जनता ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट किया है। निर्वाचन आयोग की कुरीतियों के विरोध में जनता ने मतदान किया है, चुनाव आयोग को लगातार हाईकोर्ट से फटकार खाने को मिली है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने देहरादून में प्रेस वार्ता की. उन्होंने मतदान के लिए राज्य की जनता का आभार जताया उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान किया है. कांग्रेस को जनता ने स्पष्ट बहुमत दिया है उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का भी आभार जताया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की कुल नीतियों और निर्वाचन आयोग की कुरीतियों के विरोध में जनता ने मतदान किया है. हाईकोर्ट से सरकार और निर्वाचन आयोग की किरकिरी हो चुकी है, बीजेपी के वरिष्ठ नेता तो अपने ही बूथ पर हारे हैं और हार के बावजूद भी बीजेपी का मिष्ठान वितरण होता हुआ दिखाई दे रहा है। करण मेहरा ने कहा कि चुनाव में बीजेपी ने हर तरह के हथकंडे अपनाए धन बल चल बोल के आधार पर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष बनने में कामयाब होती है तो सीधा लोकतंत्र की हत्या होगी. बीजेपी की नीतियों से जनता त्रस्त है लेकिन किसी को भी किसी से डरने की जरूरत नहीं है, साल 2027 में निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आएगी।

%d bloggers like this:
Breaking News