ऋषिकेश- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की मुलाकात

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में विभिन्न कार्यों के लिए 4915 करोड़ के प्रस्तावों पर स्वीकृति देने का अनुरोध किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री से वर्ष 2027 में होने वाले भव्य व दिव्य हरिद्वार अद्र्धकुंभ के लिए 3500 करोड़ रुपये की सहायता देने और वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले पर्वतीय महाकुंभ यानी नंदा देवी राजजात यात्रा में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के साथ ही यात्रा में अवस्थापना सुविधाओं के लिए 400 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी आग्रह किया है। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई मुलाकात में मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री से केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की भांति ही हरिद्वार गंगा कारिडोर, ऋषिकेश गंगा कोरिडोर और चंपावत में शारदा कारिडोर मास्टर प्लान के अनुरूप अवस्थापना विकास के लिए सीएसआर के माध्यम से वित पोषण कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने ऋषिकेश और हरिद्वार में एचटी व एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत करने के साथ ही विद्युत प्रणाली को स्वाचालित करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजी गई 1015 करोड़ की डीपीआर को आरडीएसएस योजना के अंतर्गत स्वीकृत कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर नेपा फार्म को सेमी कंडक्टर हब के रूप में स्थापित करने के लिए सेमी कंडक्टर उद्योग लगाने, दिल्ली व मेरठ के बीच रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को हरिद्वार तक विस्तारित करने तथा टनकपुर-बागेश्वर व ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल परियोजना में मार्ग निर्माण का प्रविधान शामिल कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का आग्रह किया।