ऋषिकेश- भारी बारिश से पहले आम लोगों को अलर्ट मिलने में नहीं होगी देरी

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड में भारी बारिश से पहले अब आम लोगों को अलर्ट मिलने में देरी नहीं होगी। राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने एक नई व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत भारी बारिश का सटीक अलर्ट लोगों को उनके मोबाइल फोन पर करीब तीन घंटे पहले ही मिल जाएगा। इस पहल का उद्देश्य है कि पहाड़ी क्षेत्रों में समय से पहले चेतावनी देकर जान-माल की हानि को कम किया जा सके। इसके लिए जिला, तहसील और ग्राम स्तर पर अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि इस नए सिस्टम में आम नागरिकों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी जोड़ा जाएगा, ताकि सूचना का प्रसार तेजी से हो सके। विभाग ने इस व्यवस्था के लिए एक प्रारूप तैयार किया है…जिसमें यह तय किया गया है कि किस स्तर पर किसे जोड़ा जाएगा और अलर्ट कैसे भेजा जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक मौसम विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले भारी बारिश के अलर्ट आम लोगों तक तुरंत नहीं पहुंच पाते थे। लेकिन अब व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग कर हम कोशिश कर रहे हैं कि अलर्ट सीधे आम जनता तक पहुंचे।
इस योजना के तहत सबसे पहले राज्य स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जा रहे हैं फिर इन्हें जिला और ब्लॉक स्तर तक विस्तारित किया जाएगा। ग्रुपों में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, जल संस्थान, बिजली विभाग और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाएगा।