ऋषिकेश- मुख्यमंत्री ने मानसरोवर यात्रा के पहले जत्था को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

त्रिवेणी न्यूज 24
खटीमा _ कैलाश मानसरोवर यात्रा के तहत 45 यात्रियों का पहला जत्था टनकपुर पहुंच गया है। टनकपुर के कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसरोवर यात्रा के पहले जत्था को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लंबे समय बाद शुरू हुई मानसरोवर यात्रा को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारत और उत्तराखंड सरकार के प्रयासों से इस बार इस यात्रा को कुमाऊं के हल्द्वानी के काठगोदाम से शुरू ना कर सीएम पुष्कर धामी की विधानसभा चंपावत के टनकपुर से शुरू किया गया है। शिव की भक्ति से सराबोर होकर देश के विभिन्न राज्यों से कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था जैसे ही चंपावत के टनकपुर की धरती पर उतरा, वैसे ही उनका तिलक और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कुमाऊं के पारंपरिक वाद्य यंत्रों ओर छोलियारों की अगवानी में उन्हें कुमाऊं मंडल विकास निगम के अतिथि गृह टनकपुर लाया गया। चंपावत डीएम मनीष कुमार और केएमवीएन के एमडी विनीत तोमर ने खुद यात्रियों की अगवानी की। भव्य स्वागत अभिनंदन को देख कैलाश मानसरोवर यात्री अभिभूत नजर आए. टीआरसी प्रबंधन ने उन्हें वेलकम ड्रिंक में बुरांश और माल्टे का जूस सर्व किया. वहीं, पहली बार काठगोदाम की जगह नए रूट टनकपुर से शुरू हुए इस मार्ग को लेकर भी तीर्थयात्री काफी रोमांचित नजर आए।
वहीं, केंद्र और राज्य सरकार की व्यवस्थाओं व अगवानी से खुश यात्रियों ने यात्रा व्यवस्थाओं की तारीफ की. जबकि, सभी यात्रियों ने लिपुलेख मार्ग से मानसरोवर यात्रा के लिए देश के 750 लोगों में से पहले बैच में चुने जाने को शिव शंकर का आशीर्वाद माना. वहीं, पांच साल बाद इस यात्रा के शुरू होने से अपनी खुशी जाहिर कर यात्रा को हर हाल में हर साल जारी रखने की भारत सरकार से अपील भी की. यात्रियों में उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों के यात्री पहले जत्थे में टनकपुर पहुंचे।

%d bloggers like this:
Breaking News