ऋषिकेश- पूर्व मंत्री ने दूसरी बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर महेंद्र भट्ट को दी बधाई

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद एवं उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष पद का दायित्व सँभालने पर बधाई दी।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आपके प्रथम कार्यकाल में भाजपा को संगठनात्मक रूप से और अधिक सशक्त एवं जनसेवा को समर्पित बनाने की दिशा में अनेक कार्य हुए। आपके नेतृत्व में संगठन ने अनेक ऊंचाइयों को छुआ।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आपकी संगठन के प्रति निष्ठा और कुशल नेतृत्व ने आपको पुनः दूसरे कार्यकाल के लिए चुना है। डॉ अग्रवाल ने श्री भट्ट जी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूत बने, ऐसी मंगल कामना की।

%d bloggers like this:
Breaking News