ऋषिकेश- विधायक ने कथावाचक आचार्य राकेश उनियाल का लिया आशीर्वाद

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन पहुंचकर कथावाचक आचार्य राकेश उनियाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कथा का श्रवण भी किया।
व्यापार सभा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचें डा. अग्रवाल ने कहा कि भागवत कथा को सुनने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता। जहां भागवत कथा का श्रवण होता है तथा जहां इसका आयोजन होता है, वहां दूर तक नकारात्मक ऊर्जाएं प्रवेश नहीं कर सकती।
डा. अग्रवाल ने कहा कि भागवत कथा हमें मानसिक शांति और संतुलन प्रदान करती है, यह केवल हिंदु धर्म के लिये ही नहीं बल्कि पूरे मानव समाज के लिये उपयोगी है। कहा कि भागवत कथा से मिलने वाला ज्ञान हमें जीवन की कठिनाईयों से लड़ने की शक्ति देता है। इस अवसर श्रवण बिजल्वाण, भास्कर बिजल्वाण, संध्या बिजल्वाण, राम चंद्र बिजल्वाण, देवेश्वरी देवी, संदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News