ऋषिकेश- क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड को मिली वूमेन अंडर-23 वनडे ट्रॉफी की मेजबानी

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ बीसीसीआई की ओर से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) को वूमेन अंडर-23 वनडे ट्रॉफी की मेजबानी दी गई है। यह ट्रॉफी अगले साल तीन से 11 मार्च तक चलेगी। इसमें गोवा, सौराष्ट्र, हैदराबाद, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़ समेत छह राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। सीएयू के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि ट्रॉफी का पहला मैच तीन मार्च को गोवा और हैदराबाद, दिल्ली व सौराष्ट्र, आंध्रप्रदेश व चंडीगढ़ के बीच खेला जाएगा। इसी तरह से पांच मार्च को गोवा की टीम सौराष्ट्र के साथ मुकाबला करेगी। सात मार्च को चंडीगढ़ व गोवा, हैदराबाद व सौराष्ट्र और आंध्र व दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाएगा। नौ मार्च को आंध्र प्रदेश व गोवा, चंडीगढ़ व सौराष्ट्र और दिल्ली व हैदराबाद की टीम के बीच मैच होगा। ट्रॉफी के अंतिम दिन 11 मार्च का मैच दिल्ली व गोवा, आंध्र व सौराष्ट्र और चंडीगढ़ व हैदराबाद के बीच होगा। प्रत्येक दिन तीन-तीन मैच आयोजित कराए जाएंगे, जो देहरादून के तीन अलग-अलग क्रिकेट मैदान में खेले जाएंगे।I