ऋषिकेश- देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप की शुरु, 19 राज्यों की टीमें ने लिया हिस्सा

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ हिमाद्री आइस रिंक में देश की पहली इंडोर आइस स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। चैंपियनशिप में 19 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के हिमाद्री आइस रिंक में 20वीं नेशनल शॉर्ट ट्रैक एंड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का समापन 30 जून को होगा। मंत्री आर्या ने कहा कि अभी तक देश में आइस स्केटिंग की सभी नेशनल चैंपियनशिप बर्फबारी के सीजन में खुले पहाड़ी मैदानों में कराई जाती थी। पहली बार आइस स्केटिंग की नेशनल चैंपियनशिप इंडोर स्टेडियम में हो रही है। यह देवभूमि उत्तराखंड को खेल भूमि बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि देहरादून का आइस रिंक देशभर के खिलाड़ियों के अभ्यास व प्रशिक्षण के लिए खुला है। हम चाहते हैं कि इस खेल अवस्थापना का फायदा उठाकर भारत के खिलाड़ी दुनिया भर में आइस गेम्स में देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर आइस स्केटिंग के खिलाड़ियों का विशेष प्रदर्शन देख दर्शक रोमांच से भर उठे। वे खिलाड़ियों के संतुलन, गति और मूवमेंट्स के मुरीद नजर आए। इस दौरान विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, खेल निदेशक आशीष चौहान, आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष शिव पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।
हिमाद्री में लिया प्रशिक्षण, यूएई में जीता मेडल _
खेल मंत्री आर्या ने बताया कि आइस हॉकी की इंडियन वूमेंस टीम ने हाल ही में यूएई में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप कप में कांस्य पदक हासिल किया है। यूएई रवाना होने से पहले इंडियन वूमेंस आइस हॉकी टीम की एक महीने की ट्रेनिंग हिमाद्री आइस रिंक में कराई गई थी। उन खिलाड़ियों ने बाद में कहा कि उनकी तैयारी में देहरादून के हिमाद्री आइस रिंक की बड़ी भूमिका रही। उत्तराखंड का खेल ढांचा अब टीम इंडिया को अंतरराष्ट्रीय पदक दिलाने में सहायक बन रहा है जो कि हर प्रदेशवासी के लिए गौरव की बात है _ रेखा आर्या, खेल मंत्री

%d bloggers like this:
Breaking News