ऋषिकेश- 5800 गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा दाखिला

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में आरक्षित सीटों पर 5800 बच्चों को एडमिशन मिलेगा। ननूरखेड़ा स्थित समग्र शिक्षा कार्यालय में आरटीई एडमिशन के दूसरे चरण में चयनित बच्चों की लॉटरी निकाली गई। हालांकि आरक्षित सीटों में इस बार भी 4714 सीटों खाली रह गई हैं। एपीडी-समग्र शिक्षा कुलदीप गैरोला ने बताया कि दूसरे चरण में 10 हजार 514 सीट आरक्षित थी। इनके लिए आए 9565 आवेदन पत्रों में 6910 सही पाए गए। इनमें आज लॉटरी में 5800 का चयन किया गया है। लॉटरी में चयनित बच्चों की सूची 30 जून को बीईओ कार्यालयों में चस्पा की जाएगी।

%d bloggers like this:
Breaking News