ऋषिकेश- उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया स्वागत

त्रिवेणी न्यूज 24
हल्द्वानी _ देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण पर नैनीताल जिले के हल्द्वानी पहुंचे। हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (रिटायर्ड) ने उनका स्वागत और अभिनंदन किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ बतौर मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रतिनिधि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, मेयर हल्द्वानी गजराज बिष्ट में भी उनका स्वागत किया।
बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के अलावा अन्य समारोह में भी प्रतिभा करेंगे। साथ ही कुमाऊं विश्वविद्यालय की फैकल्टी के साथ संवाद भी करेंगे। उपराष्ट्रपति का शेरवुड कॉलेज में विद्यार्थियों को संबोधित कार्यक्रम भी है. ऐसे में हल्द्वानी और नैनीताल शहर में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

%d bloggers like this:
Breaking News