ऋषिकेश- केदारनाथ धाम में पहाड़ी से गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत तीन घायल

त्रिवेणी न्यूज 24
रुद्रप्रयाग _ केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालु पहाड़ी में जा गिरे. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि तीन श्रद्धालु घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
हादसा बुधवार करीब साढ़े 11 का बताया जा रहा है. केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालु पहाड़ी से गिर गए. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर है. जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का रेस्क्यू कर गौरीकुंड के लिए रेफर किया है. घायलों में दो पुरुष यात्री और एक महिला शामिल है। हादसा जंगलचट्टी के पास बिजली पोल नंबर 153 के पास का है. जहां कुछ श्रद्धालु अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गिर गए. सूचना मिलते ही मौके पर तैनात DDRF और पुलिस की टीम ने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया. रेस्क्यू टीम ने खाई से दो श्रद्धालुओं के शवों को बरामद किया है. जबकि तीन घायलों का रेस्क्यू कर कंडी से गौरीकुंड पहुंचाया।
खाई में गिरा एक श्रद्धालु लापता
रेस्क्यू टीम के अनुसार एक और व्यक्ति के खाई में गिरने की संभावना जताई जा रही है. जिसकी तलाश में अभियान जारी है. घायलों की स्थिति और मृतकों की पहचान की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पहाड़ी मार्ग पर फिसलन और दुर्गम रास्ते को संभावित कारण माना जा रहा है. प्रशासन ने यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है।

%d bloggers like this:
Breaking News