ऋषिकेश- श्यामपुर-ढालवाला एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का अधिकारी ने किया निरीक्षण

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ श्यामपुर-ढालवाला एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के लिए एनएच पीडब्ल्यूडी ने वैकल्पिक एलाइनमेंट के लिए कवायद शुरू कर दी है। नेपालीफार्म स्थित तीन पानी पुलिया से सीधे ढालवाला तक परियोजना के निर्माण की संभावना को तलाशा जा रहा है, जिसके लिए एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने राजस्व व वन अधिकारियों के साथ सोमवार को निरीक्षण किया। चारधाम यात्रा और पर्यटकों के आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण हरिद्वार बाइपास मार्ग की जगह एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट एनएच पीडब्ल्यूडी की डोईवाला डिविजन ने तैयार किया है। 1,540 करोड़ की इस परियोजना को नेपालीफार्म से श्यामपुर और हरिद्वार बाइपास मार्ग से ढालवाला ले जाने की योजना है, जिसमें 550 करोड़ रुपये जद में आने वाली निजी भूमि के मुआवजे के रूप में देने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने आपत्ति जताई है।
उन्होंने परियोजना में भारी-भरकम मुआवजे से बचने के लिए इसी साल 21 मार्च को एनएच पीडब्ल्यूडी को वैकल्पिक एलाइनमेंट के आदेश दिए थे, जिसके तहत सोमवार को राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों के साथ अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने नेपालीफार्म तिराहे के आसपास तीन पानी पुलिया आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह वन क्षेत्र है, जिसके किनारे से एलिवेटेड रोड को ढालवाला तक पहुंचाया जा सकता है। इसमें फॉरेस्ट एरिया के चलते वन्यजीवों के आवागमन आदि को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर लिया गया है। राजस्व भूमि को लेकर संबंधित अधिकारियों से भी निरीक्षण में चर्चा हुई है। संयुक्त निरीक्षण में अब वन व राजस्व विभाग को रिपोर्ट आनी है, जिसे क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज जाएगा। फिलहाल यह प्रारंभिक सर्वे है, जिसमें रिपोर्ट मिलने के बाद ही वैकल्पिक एलाइनमेंट के फाइनल होने को लेकर कुछ कहा जा सकता है। निरीक्षण में वन्यजीव प्रतिपालक राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सरिता भट्ट, रेंजर महेश सेमवाल, वन दरोगा आशीष गौड़, रंजीत रावत, राजस्व विभाग से सुनील चौधरी, मोहम्मद रिजवान, पटवारी शोभाराम जोशी, दिनेश कलूड़ा, एनएच पीडब्ल्यूडी से एई मनोज राठौर, जेई कश्यप कुमार, विकास बडोला आदि मौजूद रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News