ऋषिकेश- राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल में नरेन्द्र सिंह रावत बने राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ राजकीय इण्टर कॉलेज आईडीपीएल में राजकीय शिक्षक संघ का गठन किया गया।
जिसमें संरक्षक – ललित मोहन जोशी, अध्यक्ष – नरेन्द्र सिंह रावत, महिला उपाध्यक्ष – इंदु नेगी , महासचिव – सुरेश चंद्र बलोदी, कोषाध्यक्ष – रेखा पवार अन्य सभी कार्यकारणी सदस्य ।
इस अवसर पर विजय पाल सिंह, सुरेश बलोदी ,नरेंद्र सिंह रावत ,दिवाकर नैथानी ,सुशील रावत, सुनीता पवार, शीला राणा, ऋषिराम उनियाल, माधुरी रावत, मोनिका रौतेला, सुशील सैनी, मोहम्मद मुद्दसिर, हरेंद्र सिंह राणा, ज्योति किरण लोहानी, नीरजा करनवाल , रेखा बिष्ट, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, इंदु नेगी, सरोज लोचन , इंदु सिंह आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News