ऋषिकेश- अपने समुदाय के लोगों के बीच मिठाई बांटने वाले मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ पहलगाम नरसंहार की घटना के अगले दिन एम्स ऋषिकेश परिसर में अपने समुदाय के लोगों के बीच मिठाई बांटने वाले मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। देहरादून एसएसपी अजेय सिंह ने उक्त एफआईआर की पुष्टि करते हुए बताया कि एम्स के डॉक्टर तंजीम अकरम के खिलाफ तपोवन मुनि की रेती निवासी राजेंद्र पांडेय द्वारा तहरीर दी गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि 22 अप्रैल की पहलगाम घटना के अगले दिन 23 अप्रैल को एम्स परिसर में उक्त डॉक्टर द्वारा मिठाई बांटी गई, जब उनसे पूछा गया कि किसी खुशी में मिठाई वितरित की जा रही है तो उन्होंने रमजान की खुशी बताई जबकि उन दिनों रमजान ईद जैसा कोई त्यौहार नहीं था।
तहरीर में डॉ अकरम के सोशल मीडिया अकाउंट्स का भी हवाला दिया गया है जिसमें राष्ट्र के लिए आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट है। तहरीर में आरोपी के खिलाफ राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज किए जाने की मांग की गई है। एसएसपी सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ,शिकायत की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। उधर जानकारी में आया है कि आरोपी डॉक्टर तंजीम अकरम ड्यूटी से नदारद है, इस बारे में एम्स प्रबंधन भी चुप्पी साधे हुए है, हालांकि वहां के स्टाफ और उच्च अधिकारियों में इस घटना को लेकर अंदरूनी तौर पर रोष भी देखा गया है।
इस मामले को लेकर हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा एम्स ऋषिकेश परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन करके रोष भी प्रकट करते हुए आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। हिंदुत्वनिष्ठ संगठनों द्वारा एम्स प्रशासन से डॉक्टर अकरम के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।