ऋषिकेश- चारधाम यात्रा में केंद्र ने भेजी 13 स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम

त्रिवेणी न्यूज 24
देहरादून _ उत्तराखंड में 5 मई की शाम तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर बड़ी संख्या में डॉक्टर्स की तैनाती की गई है। जिसके तहत यात्रा मार्गो, मुख्य पड़ावों और चारों धामों की स्थाई और अस्थाई अस्पतालों में 567 डॉक्टर्स/विशेषज्ञ डॉक्टर्स की तैनाती की गई है. 800 से अधिक पैरामेडिकल स्टॉफ की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा भारत सरकार ने भी तमाम चिकित्सा संस्थानों से 13 विशेषज्ञ डॉक्टर्स का दल भेजा दिया है. ये दल उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिले के तमाम अस्पतालों में अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके लिये राज्य सरकार ने ठोस नीति तैयार की है। उन्होंने बताया कि इस बार उत्तरकाशी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिले में चारधाम यात्रा मार्गों पर स्थित 49 स्थायी और 20 अस्थाई अस्पतालों में रोटेशन के आधार पर 567 चिकित्सकों की तैनाती की गई है. जिनमें स्थाई अस्पतालों में फिजिशियन, सर्जन, आर्थो सर्जन, निश्चेतक और स्त्री रोग के 31 विशेषज्ञ डॉक्टर, 200 चिकित्साधिकारी और 381 पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात है।
इसके साथ ही चारधाम यात्रा के लिए बनाए गए 25 अस्थाई अस्पतालों में 15 दिन के रोस्टर के आधार पर 336 चिकित्सकों और 420 पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात किए गए हैं. चारधाम यात्रा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये राज्य स्तर पर 47 और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जायेगी। जिसमें 24 फिजिशियन और 23 अस्थि रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। इसके अलावा 5 विशेषज्ञ चिकित्सक राजकीय मेडिकल कॉलेज और निजी मेडिकल कॉलेजों से चारधाम यात्रा में लगाये जायेंगे।