ऋषिकेश- गंगानगर निवासियों ने क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने पर पूर्व मंत्री का किया आभार व्यक्त

त्रिवेणी न्यूज 24
ऋषिकेश _ क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को वार्ड संख्या 21 गंगानगर के निवासियों ने क्षेत्र में सीवर लाइन डलवाने के लिये धन्यवाद दिया। इस दौरान डा. अग्रवाल को स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर डा. अग्रवाल ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
गंगानगर में डा. अग्रवाल का स्वास्तिक वाचन के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक राजेंद्र प्रसाद मनोड़ी ने गंगानगर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू करवाने के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन बिछने से लोगों के घरों का सीवर लाइन के जरिए निस्तारित होगा। डा. अग्रवाल को वरिष्ठ नागरिक मनोड़ी ने बताया कि सड़कें क्षतिग्रस्त होने के चलते आवागमन में दिक्कतें आती हैं। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के लिये डा. अग्रवाल को ज्ञापन दिया। इसके अलावा ज्ञापन में बच्चों के पार्क निर्माण की भी मांग की गई। डा. अग्रवाल ने मांगों का संज्ञान लेकर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, राजेंद्र प्रसाद मनोड़ी, बृजमोहन मनोड़ी, शिवेंद्र मनवाल, जीएस भंडारी, अनिल ध्यानी, मान सिंह, सतीश नौनी आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this:
Breaking News