ऋषिकेश- 72 घंटे के अंतर्गत मुनिकीरेती पुलिस ने किया कमलेश्वर भट्ट की हत्या का खुलासा

त्रिवेणी न्यूज
ऋषिकेशः _ ढलवाला निवासी कमलेश्वर भट्ट की हत्या को जघन्य अपराध की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित अनावरण हेतु आदेशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। मृतक के शव के पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भेजा गया। मृतक कमलेश्वर भट्ट के भाई जितेन्द्र भट्ट की तहरीर के आधार पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया। विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास रहने वाले करीब 1200 लोगो का सत्यापन किया गया तथा घटनास्थल के आसपास के करीब 75 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, जिस पर घटना से पूर्व मृतक का एक अज्ञात व्यक्ति के साथ चन्द्रभागा नदी की तरफ जाना प्रकाश में आया। सीसीटीवी में घटना के बाद अभियुक्त के एक पैर में चप्पल व एक पैर में मृतक का सैंडल पहना हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त विकास उर्फ विको को श्रीदेव सुमन मार्ग ढालवाला से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त विकास उर्फ विको मूल रुप से नेपाल का रहने वाला है जो अपने फूंफा विजय थापा के साथ रहता था। घटना की जानकारी होने पर नेपाल चला गया तथा अभियुक्त भी नेपाल भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस द्वारा तत्काल घटना का अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त कुछ समय पूर्व नेपाल से आया है अतः इसकी पहचान करने में काफी समय लगा। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतक और अभियुक्त ने साथ-साथ शराब पी और उसके बाद दोनो में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने वहां पास में पडे पत्थर से मृतक का चेहरा व सर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। अभियुक्त की निशादेही पर घटना के समय उसके द्वारा पहने गये कपडें, चप्पल व मृतक की एक सैंडल बरामद किए गए। स्थानीय व्यक्तियों, सभासद व पूर्व चैयरमैन द्वारा भी घटना के अनावरण में पुलिस टीम का सहयोग किया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर सुरेंद्र भंडारी, प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे, थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर गोपाल दत्त भट्ट, उपनिरीक्षक प्रदीप रावत, उपनिरीक्षक आशीष शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज ममंगाई, उपनिरीक्षक नवल गुप्ता, हेड कांस्टेबल प्रवीन नेगी,
हेड कांस्टेबल कुलदीप, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, हेड कांस्टेबल कपिल देव, कानि0 देवराज सिंह,
सीआईयूटीम में प्रभारी उप निरीक्षक ओम कांत भूषण, उप निरीक्षक दिलबर नेगी, अपर उपनिरीक्षक सुंदर, हेड कांस्टेबल विकास सैनी, कांस्टेबल रविंद्र,
कांस्टेबल नजाकत शामिल थे।

%d bloggers like this:
Breaking News